लोगों की सहायता के लिए पुलिस सदैव तैयार-आदेश कुमार त्यागी
प्रभारी कोतवाली ने सम्भ्रान्त लोगों के साथ की बैठक
शांति व्यवस्था और ला एण्ड आर्डर पर दिया ज़ोर
नौशाद मंसूरी✍
शाहगंज(जौनपुर) किसी को किसी तरह की कोई समस्या हो,कहीं अपराध या कानून के खिलाफ कोई कार्य हो रहा हो तो निःशंकोच वह हमसे संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है।उसकी हर सम्भव मदद की जाएगी।
उक्त बातें सोमवार की शाम कोतवाली परिसर में आयोजित सम्भ्रान्त लोगों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने कहीं।
उन्होंने कहा की लोग पुलिस के पास ज़मीनी विवाद सम्बन्धी मामले न लाएं।ज़मीनी सम्बन्धी विवादों के निपटारे के लिए राजस्व विभाग या न्यायालय से मदद लें।
बैठक में जाम की समस्या पर बोलते हुए प्रभारी ने कहा की जाम की समस्या से निजात के लिए लोग अपनी दुकानें नाली के अंदर ही लगाएं नाली के बाहर दुकान न फैलाएं।
उन्होंने कहा की नगर में बाहर से आये फेरी करने वाले एवं कांशीराम आवास कालोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जल्द ही सत्यापन का कार्य कर अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर किया जाएगा।
श्री त्यागी ने कहा की कहीं भी कभी भी अगर कोई अपराध हो रहा है तो वह पुलिस को तत्काल सूचना दे ताकि समय रहते अपराध को रोका जा सके।
बैठक में उपस्थित नगर पालिका अध्यच्छा प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने भी लोगों को सम्बोधित किया और पुलिस को आश्वस्त किया की नगर के निवासियों द्वारा पुलिस की भरपूर सहयोग मिलेगा।
उक्त अवसर पर एसआई सितलू राम, प्रभुनाथ, मंशाराम, सभासद मसूद हसन, अर्पित जायसवाल, श्रेयांश गुप्ता, चंदन गुप्ता, गणेश चौहान,धर्मेंद्र यादव, अखिलेश यादव,सुनील अग्रहरि,कृष्णकांत सोनी सहित क्यों ग्रामो के ग्राम प्रधान और सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ