Header Ads Widget

गरीबों की सेवा सबसे बडा़ पुन्य--राम अवध औघड़ बाबा

गरीबों की सेवा सबसे बडा़ पुन्य--
राम अवध औघड़ बाबा 

200 कम्बल गरीब असहायों में हुवा वितरित-- औघड़ बाबा

✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत। गरीब असहायों की सेवा में है परम्आनन्द सेवा ही ईश्वर की सर्वोपरि भक्ति है उक्त बातें केराकत तहसील क्षेत्र के परमानपुर व तरियारी ग्राम में कम्बल वितरित करते हुए राम अवध औघड़ बाबा ने कही जिसे राम अवध औघड़ बाबा ट्रस्ट द्वारा संम्पन्न किया गया।जिसमे200जरूरत मन्दों को कम्बल वितरित किया गया।और बताया गया कि आगे भी ऐसे सेवा कार्य होते रहेंगे।उक्त अवसर पर राहुल कुमार, एडवोकेट विष्णु सहाय, महातिम सिंह,बबलू कुमार, नीरज सिंह,सुरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ