2 लाख के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया
200 मीटर दूर गन्ने की खेत मे खाली अटैची बरामद
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत जौनपुर। केराकत कोतवाली के सरकी चौकी अंतर्गत अकबरपुर ग्राम निवासी राम जन्म सिंह के घर रात्रि को चोरों ने पिछले देवाल से चढ़ते हुए घर में प्रवेश कर घर के एक कमरे में रखा दो अटैची उठाकर पास ही 200 मीटर दूर स्थित गन्ने के खेत में ले जाकर समान निकाल लिया वह लेकर चंपत हो गए इसकी जानकारी रामजन्म सिंह को सुबह हुई तो उनके होश उड़ गए जिसकी सूचना 100 नम्बर पर दी तो मौका मुआयना करने पुलिस पहुंँच गई पीड़ित भुक्तभोगी ने बताया की चोर रात्रि को घर में प्रवेश कर गए और कमरे में रखा हुआ रजाई गद्दा के साथ दो अटैची जिसमे 1सोने मांगटीका,1 सिकड़ी सोने, 1 अंगूठी,1 जोड़ी बाली टूटी हुई, सोने चूड़ी 1 जोड़ी ले गए व अटैची में रखा कपड़ा भी ले गए।गांँव में रिहासी इलाके में चोरी से ग्रामीण हतप्रभ है।
0 टिप्पणियाँ