डीएम से मिला कलक्ट्रेट अधिवक्ता समिति का प्रतिनिधिमंडल
बार बेंच के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की हुई पहल
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद
जौनपुर। कलक्ट्रेट अधिवक्ता समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बार के अध्यक्ष हरीश चंद यादव, महामंत्री आनंद मिश्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से उनके सभागार में मिला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बार और बेंच के बीच पूर्व में रहे सौहार्द पूर्ण वातावरण में हर संभव सहयोग दिए जाने पर खुलकर चर्चा की। महामंत्री आनंद मिश्र ने जनपद के अधिवक्ताओं की कुछ समस्याओं और जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले वादकारियों की दिक्कतों के संबंध में डीएम को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि अधिवक्ताओं का हर संभव सहयोग किया जायेगा। जब कभी भी विशेष परिस्थितियों में जिले के अधिवक्ताओं की जरूरत पड़ेगी, तो कलक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महामंत्री के माध्यम से वार्ता भी की जाएगी। इस मौके पर कलक्ट्रेट बार समिति के अध्यक्ष हरीश चंद यादव, महामंत्री आनंद मिश्र, पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी, विजय प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, व पूर्व महामंत्री गण जीवन शंकर श्रीवास्तव, बृजेश यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल देव सिंह समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ