Header Ads Widget

पुरानी पेंशन बहाली के लिये होगा आंदोलन : राजेश

पुरानी पेंशन बहाली के लिये होगा आंदोलन : राजेश 

अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने बैठक में हक के लिए भरी हुंकार

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद

 जौनपुर।अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले गुरुवार को शिक्षकों ने  जोरदार हुंकार भरी।  आह्वान किया कि एनपीएस कटौती का विरोध  और पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमारा जो आंदोलन चल रहा है, वह अब रुकने वाला नहीं है । भले ही इसके लिए हम शिक्षकों को कीमत चुकानी पड़े।  मंच की यह बैठक गुरुवार को जिले के सुजानगंज  विकास खंड अंतर्गत सोनहिता में हुई।  अध्यक्षता कर रहे सत्यप्रकाश मिश्रा व  इंदु प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षक विरोधी कार्य कर रही है। इसके लिए अब हमें खुलकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। जब तक अपने हक के लिए हम लोग एकजुट नहीं होंगे, तो सरकार के कान में जूं नहीं रेंगेगा।  अन्य शिक्षकों ने एक सुर में पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष में सहयोग का आस्वासन दिया। 
      बैठक के अंत मे राजेश कुमार उपाध्याय को अटेवा जौनपुर का नया जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। राजेश कुमार ने संगठन को भरोसा दिया कि जो दायित्व मुझे दिया गया है उसे बखूबी निभाऊँगा। ब्लाक अध्यक्ष रोहित सिंह ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों साथियों से आह्वान किया कि एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाल करायी जा सकती है। प्रदीप उपाध्याय, अरुण मिश्रा ने बताया कि एनपीएस में हमारा पैसा और बुढ़ापा असुरक्षित हैं। सभी उपस्थित शिक्षकों ने एक स्वर में आह्वान किया कि एनपीएस का विरोध व पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा।  बैठक में दलसिंगार यादव, शुभम यादव, अश्वनी पाल, विकास त्रिपाठी राजेश यादव, आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन इंदु प्रकाश यादव ने करते हुये उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ