खोद कर छोड़ी गईं सड़कों की डीएम ने रात में की रेंडम चैकिंग
रातो रात सड़कों को मोटरेबल करने के दिये कड़े निर्देश
जिलाधिकारी का तेवर देख अफसरों को ठंड में आ गया पसीना
✍️आशीष श्रीवास्तव / मोहम्मद अरशद
जौनपुर। भारी भरकम आबादी वाले इस ऐतिहासिक शहर में सीवर लाइन पाइप डालने के लिए इन दिनों सड़कों की खोदाई का काम चल रहा है। इससे जहां पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई, वहीं लोगों को प्रदूषण की चपेट में आना पड़ रहा। इस घोर लापरवाही का मामला नए डीएम मनीष कुमार वर्मा के संज्ञान में आया तो वह खासे नाराज हो गए। शनिवार की देर रात वह अधिकारियों का पूरा अमला लेकर कार्यों की गुणवत्ता देखने निकल पड़े, तो वहां घोर लापरवाही मिली और संबंधित कार्यदाई संस्था की सारी कलई खुल गई । जिलाधिकारी ने खुद देखा कि सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज किया जा रहा है, इसके अलावा पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है । छोटे बड़े दोपहिया और चार पहिया वाहनों का शहर में निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों का कारोबार प्रभावित होने लगा, स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को धूल गर्दा गुबार झेलना पड़ रहा है। तीन से चार घण्टे ट्रैफिक जाम, बहुत धूल के कारण जनता को श्वांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा देर रात मोके पर पहुंचे तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस मौके पर मौजूद मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, जल निगम के एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ,ई ओ नगरपालिका समेत कई अधिकारी मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खुदाई की गई सड़कों को मोटरेबल करने के निर्देश दिए और साथ ही साथ धूल न उड़े इसके लिये नगरपालिका के टैंकर से पानी के छिड़काव के लिए आदेश दिया। टीडी इंटर कॉलेज, कृष्णा स्टूडियो, बीआरपी इंटर कॉलेज के पास सड़क पर गड्ढा देख जिलाधिकारी ने ईओ को चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । सड़कों का भ्रमण करें जहां कहीं भी गड्ढा हो उन्हें तत्काल चेक करें।
0 टिप्पणियाँ