निधि_समर्पण_अभियान हर किसी ने बढ़ाया हाथ
शाहगंज। शाहगंज नगर अभियान समिति के सदस्यों ने शनिवार को निधि समर्पण अभियान में खुलकर मदद किया। कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ धर्म प्रेमियों की उपस्थित भी इसमें अहम रही। शाहगंज नगर के प्रसिद्ध दंत् चिकित्सक व समाजसेवी, स्वयंसेवक डॉ हृदय नारायण सिंह (नई आबादी) ने प्रभु के भव्य मन्दिर बनने की दिशा में सुंदर समर्पण राशि 51 हजार भेंट किया तो उपस्थित जनों ने उनके प्रति आभार जताया ।
इस अवसर पर सह अभियान प्रमुख ईशान"राम", जिला सह अभियान प्रमुख कृष्ण कुमार जायसवाल, प्रचारक पवन, संघचालक दिलीप कुमार, चेयरमैन पति प्रदीप जायसवाल, नगर कार्यवाह हनुमान, सह नगर कार्यवाह अखिलेश मिश्र, सूर्य प्रकाश पाण्डेय , भाजपा अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू ,रूपेश जायसवाल , प्रमोद सिंह, राम अवतार, मुकेश जायसवाल, सत्यम महाकाल अन्य उपस्थित रहे। आप सभी समर्पण कर्ताओं एवं विश्व पर श्री राम जी की कृपा बनी रहे ।
0 टिप्पणियाँ