खेतासराय में स्टेट हाईवे पर भीषण जाम
डंपर को निकालने के चक्कर में दो घंटे परेशान रहे वाहन चालक
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद
खेतासराय।अयोध्या वाराणसी स्टेट हाईवे पर खेतासराय कस्बे में बुधवार की रात सात बजे से 2 घंटे के भीषण जाम से वाहनों का तांता लग गया । इस जाम में फंसे सैकड़ों यात्री, वाहनों के चालक और निजी वाहनों में सवार महिलाएं, बच्चे व बुर्जुग परेशान हो ऊठी। आखिरकार बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की पहल पर आवागमन चालू हो सका । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी से धार्मिक नगरी काशी को सीधे जोड़ने वाले जौनपुर शाहगंज स्टेट हाईवे पर खेतासराय कस्बे में बुधवार की रात सात बजे से भीषण जाम लग गया । जाम की मुख्य वजह कस्बे के जोगियाना मोहल्ले में सड़क किनारे एक मकान में घुसे डंपर को निकालने के लिए लगाई गई क्रेन मुख्य वजह रही। पहले तो जाम को लोगों ने हल्के में लिया लेकिन जब शाहगंज से जौनपुर जाने वाले मार्ग और जौनपुर से शाहगंज की ओर जाने वाले सड़क पर भारी वाहन ट्रक, डम्फर, हाईवे व तीर्थ यात्रियों से भरी दर्जनों बसें जब खड़ी हो गई तो पुलिस भी हरकत में आ गई । खेतासराय थाने के इंस्पेक्टर राजेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने किसी प्रकार छोटे वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करा कर रोड खाली करवाया। फिर रात 9 बजे के बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका।
0 टिप्पणियाँ