Header Ads Widget

नगर अध्यक्ष ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन।#PurvanchalLiveNews

नगर अध्यक्ष ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

✍️अजवद कासमी

जौनपुर यूपी।  B. C. C द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बशीरपुर में किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सपा नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ने फीता काट कर किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सपा ज़िला उपाध्यक्ष अनवारूल गुड्डू , मुकेश यादव , अंसार इदरीसी , अब्दुल्ला कलीम , मोहम्मद आसिफ खान मौजूद रहे।

इस अवसर पर कमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें टीम अपनी अपनी भावना का प्रदर्शन करती है यह खेल हमें अपनी भावना प्रदर्शन करने का मौका देती है।

श्री अंसारी ने कहा कि खेल ही एक ऐसा मार्गदर्शन है जिसमें कोई मज़हब और ज़ात का मतभेद नहीं होता सभी खिलाड़ी मिलकर खेलते हैं।

आयोजक सद्दाम ने आये हुए सभी अथितियों का धन्यवाद ज्ञापित किया 

इस अवसर पर मोहम्मद आसिफ खान शेरा, जाकिर, जीशान, आरिफ, हसनैन, गुलज़ार, अब्दुल्लाह, अबू हमज़ा, आसिम, पवन,  मुबारक, कैफ, रिजवान, सरफराज़, तारिक, इब्राहीम, सलमान, साजिद, साबिर, महफूज, तलहा आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ