Header Ads Widget

विद्युत चोरी में आठ के खिलाफ मुकदमा

विद्युत चोरी में आठ के खिलाफ मुकदमा

विद्युत वसूली के लिए चलाया अभियान 
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य /मोहम्मद अरशद
शाहगंज। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने  शुक्रवार को  खेतासराय क्षेत्र में अभियान चलाएं । इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में आठ कनेक्शन धारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया । इसके अलावा तीन लाख रुपये राजस्व की वसूली भी किया।  टीम ने मानीकला, कलापुर, खेतासराय बाजार में सघन अभियान चलाकर साढे़ 3 लाख रुपये की वसूली किया। साथ ही पैसा न जमा करने पर 22 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन  काट दिए। सात लोगों ने एकमुश्त समाधान के तहत पंजीयन कराकर छूट का लाभ भी उठाया। इस अभियान में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, अवर अभियंता संतोष यादव, पुनीत सिंह, राजेश राय, जावेद अहमद, दयाराम अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ