Header Ads Widget

ट्रक से कुचलकर युवक की मौत आजमगढ़ जनपद के तरवा निवासी था मृतक।

ट्रक से कुचलकर युवक की मौत आजमगढ़ जनपद के तरवा निवासी था मृतक।

✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत(जौनपुर)। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को  22 वर्षीय एक युवक की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। घटना के समय युवक सड़क पार कर रहा था। आज़मगढ़ जनपद के तरवा थाना क्षेत्र के गांव सरैया निवासी गुलशन राजभर(22) पुत्र सीताराम का ककरापार गांव में चुन्नीलाल राजभर के यहां  ननिहाल है। यहाँ वह पांच दिन पहले किसी जरूरत से आया हुआ था। चंदवक औड़िहार मार्ग पर ककरापार प्राथमिक विद्यालय के पास वह पैदल ही सड़क पार कर रहा था।
इस दौरान वह तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही  मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को चालक समेंत हिरासत में ले लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ