मंदिर निर्माण मे राज्यमंत्री समेत छ दर्जन लोगों ने दिया आर्थिक सहयोग
राम मंदिर के निर्माण से शक्तिशाली बनेगा भारत देश : प्रांत प्रचारक रमेश
सभी धर्मों के लोग निर्माण मे दे रहे सहयोग : राज्यमंत्री
पनियरिया में आयोजित हुआ आर्थिक सहयोग समारोह
✍️वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र यादव
जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव के निवास समसपुर पनियरिया में राम मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें राज्यमंत्री समेत भाजपा जिला संगठन एवं शहर के प्रतिष्ठित संस्थान व व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर आर्थिक सहयोग किया ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में भारत विश्वगुरु स्थापित होने की ओर बढ़ रहा है। बाबर ने राम मंदिर को ध्वस्त जरूर किया था लेकिन लोगों की आस्था संस्कृति धर्म को नहीं कर पाया था। हर व्यक्ति के मन में राम बसते हैं। वह देश की आत्मा है। भारत धर्म संस्कृति का देश है. राम मंदिर से 130 करोड़ जनसंख्या की जन भावनाएं जुड़ी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने तथ्यों के आधार पर जो निर्णय दिया उसका सभी धर्मों के लोगों ने अमन चैन से स्वीकार किया और स्वागत किया। अब राम मंदिर का निर्माण होगा तभी सर्वागीण राष्ट्र के रूप में भारत बनेगा। अयोध्या देश में केंद्र बिंदु होकर संदेश देने का काम करेगा। और भक्ति का भवसागर पैदा होने जा रहा है। राम मंदिर निर्माण में लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं, छोटे-छोटे बच्चे गोल्ल्क तोड़कर तो कोई अपनी मेहनत की कमाई तो कोई महीने की तनख्वाह राम मंदिर निर्माण में भेट कर रहा है । दुनिया में भारत शक्तिशाली और विश्व गुरु के रूप में स्थापित होने जा रहा है ।
राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में जिले के लोग के व्यापारी संगठन कार्यकर्ता किसान सभी जुट होकर सहयोग देने के लिए कदम बढाया हैं। राम मंदिर निर्माण से देश का गौरव विश्व में बढ़ेगा।इस मौके पर प्रान्त प्रचारक रमेश जी को राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव समेत मौजूद लोगों ने बारी बारी से चेक सौंप कर निर्माण मे सहयोग दिया।सूत्रों की माने तो इस मौके पर सभी लोगों ने 15 लाख से अधिक का सहयोग किया।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ईश्वर देव सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह,सीपीन सिंह, काशी प्रांत कारवां मुरली पाल, विभाग कारवां शिवप्रकाश मौर्य ,विभाग प्रचारक जगदीश , शरद सिंह, जितेंद्र सिंह ,श्याममोहन अग्रवाल, रविंद्र मिश्रा, अजय सिंह, राजदेव यादव सुनील यादव मम्मन ,संजय सिंह, रामानंद यादव, आनंद सिंह, श्याम बाबू यादव, जितेंद्र यादव मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ