सीएमओ दफ्तर में कर्मियों ने प्रदर्शन कर दिया धरना
मांगे नहीं पूरी हुई तो एक फरवरी से होगा कार्य बहिष्कार
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य /मोहम्मद अरशद
जौनपुर। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। जनपद के सभी लिपिक वर्गीय कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। कर्मचारियों ने हिदायत दिया कि प्रदेश शासन ने हमारी मांगों को अगर जल्द नहीं माना तो एक फरवरी से छह फरवरी तक पुनः जिले भर के सभी सीएमओ कार्यालय में लिपकीय वर्ग कार्य बहिष्कार शुरू करेगा। संगठन के अध्यक्ष सुधीर कुमार अस्थाना, महामंत्री संजय कुमार राजू ने आह्वान किया कि संगठन के लोगों की सक्रियता अगर इसी प्रकार बनी रही तो आने वाले समय में जल्द ही प्रदेश शासन हमारी मांगों को मानने के लिए विवश हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग के जिन कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हुई है उसकी जांच पूरी करके उसे अतिशीघ्र बहाली किया जाए। 10 फरवरी तक लंबित मांगों को अगर पूर्ण नहीं किया गया तो 15 फरवरी से प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय और मंडल स्तर पर प्रदर्शन कर धरना दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन के बाद देर शाम को स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के नाम संबोधित मांग पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को सौंपा। इस मौके पर विभाग के सभी कर्मचारी व वरिष्ठ कर्मी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ