Header Ads Widget

2 मार्च से शुरू होंगी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं

2 मार्च से शुरू होंगी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं

सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि बढ़ी

✍️ देवेंद्र यादव
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के  सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म को भरने के लिए विलंब शुल्क के साथ 24 फरवरी तक तिथि बढ़ा दी गई है । यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। यह जानकारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने दी है। 
उन्होंने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के लाखों छात्र-छात्राओं सबसे बड़ा लाभ मिलेगा। संबंधित सभी महाविद्यालयों में संस्थागत, भूतपूर्व, कैरी फारवर्ड बीएड, एमएड, बीपीएड तृतीय सेमेस्टर 2019-21, एलएलबी, बीबीए, बीसीए प्रथम एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए आनलाइन फार्म आवेदन करने की तिथि और महाविद्यालय द्वारा सत्यापन करके विश्वविद्यालय में नामिनल रोल के साथ जमा करने की तिथि घोषित कर दी है।
 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म 23 से 24 फरवरी तक भरे जाएंगे। समस्त शुल्क विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि 25 से 26 फरवरी है। विश्वविद्यालय में नॉमिनल रोल के साथ हार्ड कापी सत्यापन की तिथि भी 26 फरवरी ही होगी। सेमेस्टर परीक्षा दो मार्च से शुरू हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ