Header Ads Widget

मील का पत्थर साबित होगा जौनपुर के शिक्षकों का धरना : रमेश

मील का पत्थर साबित होगा जौनपुर के शिक्षकों का धरना : रमेश 


डीआईओएस दफ्तर पर धरने की  कार्य योजना तैयार 
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। इतिहास गवाह है कि जब - जब शिक्षक  संग़ठनो के संघर्षों की धार कुन्द  हुई है, तब-तब या तो शिक्षकों से कोई उपलब्धि छीनी गई , या फिर उन्हें कुछ नयी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अतः संघर्ष के लिए एक जुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। यह बातें  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व  प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने जौनपुर के विभिन्न विद्यालयों सोमवार को व्यापक जनसंपर्क के दौरान उपस्थित शिक्षकों के समक्ष कहीं। 
उन्होंने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 24 फरवरी को ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर जो धरना आयोजित किया गया है। वह मील का पत्थर साबित होने वाला है। N.P.S.की कटौती और राज्यान्श के अंतरण सहित जनपद स्तर की सभी समस्याओं का समाधान केवल संघर्ष के बल पर ही सम्भव है।  इसलिए पूरे मनोयोग से जिले भर के हजारों शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का हुजूम 24 फरवरी को डीआईओएस कार्यालय में दिखेगा। शिक्षकों को संबोधित करने वालों में संगठन के जिला मंत्री तेरस यादव भी मुख्य रहे।




इंटर कॉलेजों में संपर्क कर मांगा समर्थन


बादलपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व शिक्षक एकता समिति के सदस्य शिक्षक नेता रमेश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को बदलापुर तहसील के दर्जन भर माध्यमिक विद्यालयों में जनसंपर्क किया गया।
आदर्श इन्टर कालेज शम्भूगंज, संत परमहंस इन्टर कालेज औका, सल्तनत बहादुर इन्टर कालेज बदलापुर, श्रीकृष्ण इन्टर कालेज  गजेन्द्रपुर, बजरंग इन्टर कालेज घनश्यामपुर और आर्य इन्टर कालेज लेदुका लेदुका में शिक्षकों से जनसंपर्क कर 24 फरवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन में पूरी ताकत के साथ उपस्थित होने का आह्वान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ