यूपी सरकार का पेपर लेस बजट सिर्फ निराशा : आरिफ हबीब
सपा नेताओं ने बजट को बताया छलावा
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारित बजट 2021 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव आरिफ हबीब ने कहा कि इस बजट से गरीब, किसान, व्यापारी, बुनकर,मजदूर आहत हुए हैं, उनके हाथ निराशा लगी है। महिलाएं पहले से ही असुरक्षित हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार का यह पेपरलेस बजट यूज़ लेस है।समाज के हर तबके को इस बजट से निराशा मिली है । इस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार का यह जब बजट आंकड़ों की बाजीगरी एवं जुमलो से परिपूर्ण है , इस बजट से ना ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और ना ही उत्तर प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा।
बल्कि दिशाहीन बजट से आर्थिक व्यवस्था बद से बदतर होगी, वही रोजगार के अवसरों में निरंतर कमी आने की संभावना है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर महासचिव व मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व खजांची शकील मंसूरी ने कहा कि यह बजट सिर्फ आंकड़ों का मकड़जाल है । किसान, व्यापारी , महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को निराश किया है।
इस बजट से रोजगार का कोई अवसर नहीं दिखाई दे रहा है, सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए पेपर लेस बजट पेश किया गया है। श्री मंसूरी ने कहा चुनाव के अंतिम समय में जनता को गुमराह करने वाला यह बजट है।
सरकार में बैठे लोग किसी भी तरह का निर्णय लेते वक्त समाज के निम्न व मध्यम वर्ग को छोड़कर उच्च वर्ग के लोगों का ध्यान देते हैं इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार का यह बजट आम जनमानस निराश करने वाला है।
0 टिप्पणियाँ