प्रशिक्षण को बेहद ही गंभीरता से लें शिक्षक, राजीव
बीआरसी शाहगंज पर चल रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण
✍️प्रणय तिवारी
शाहगंज। शाहगंज विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को हाईटेक करने के लिए शासन स्तर से दिया जा रहा प्रशिक्षण छात्रों के साथ शिक्षकों के भी जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा है ।
इस प्रशिक्षण से शिक्षक विद्यालयों में शैक्षिक नवाचार करके बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में अग्रणी साबित हो रहे हैं ।
वह शनिवार को शाहगंज बीआरसी पर आयोजित दो दिवसीय मिशन प्रेरणा प्रशिक्षण मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कोई भी हो उसे मन से दिल में उतारने की जरूरत है।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने शिक्षक संकुल को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन प्रेरणा को मूर्त रूप देने हेतु सभी को प्रेरित किया जा रहा है। इसमें भाषा और गणित दोनों बुनियादी विषयों पर अच्छी तरह से चर्चा हो रही है। गणित किट से सभी को अवगत कराया जा रहा है। शिक्षक अच्छी तरह से बच्चों तक पहुंचायें, हम निरंतर प्रयास से प्रेरणा लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त कर सकेंगे। एआरपी हिन्दी प्रशांत मिश्र ने तीनों माड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह समेत शिक्षण संदर्शिकाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा किया। इसके पहले पीपीटी का प्रदर्शन निरंतर आवश्यकतानुसार किया गया। ए आरपी सामाजिक विषय दिनेश कुमार यादव ने विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। एआरपी अंग्रेजीे सुभाष यादव, एआरपी विज्ञान अखिलेश यादव, ए आर पी गणित ने भी प्रशिक्षण मे सहभागिता की।
प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संचालित करने मे योगेश अस्थाना, फैसल, अभिषेक सिन्हा, श्रीकान्त यादव ने तकनीकी सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ