समाज से छुआछूत को खत्म करने में अग्रणी रहे संत रविदास, आनंद मिश्र
कलक्ट्रेट अधिवक्ता सभागार में मनाया गया संत रविदास जयंती
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। कलक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने संत रविदास जयंती के मौके पर शनिवार को बार सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। उपस्थित बार संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव, महामंत्री आनंद कुमार मिश्र समेत अधिवक्ताओं ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर संत रविदास के बारे में विस्तार से बताते हुए समिति के युवा महामंत्री आनंद मिश्र ने कहा कि संत रविदास महान व्यक्तित्व के व्यक्ति थे । उनकी गिनती देश के महान महापुरुषों में आज भी की जाती है ।
समाज से भेदभाव, छुआछूत, जाति पात और तमाम बुराइयों को खत्म करने में आज भी समाज के लिए एक मार्गदर्शक माने जाते हैं।
श्री मिश्र ने कहा कि संत रविदास हमेशा कहते थे कि मन चंगा तो कठौती में गंगा , इस शब्द को आज के इस आधुनिक युग में लोग विशेष मौके पर जरूर चर्चा करते हैं। इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी, पूर्व शासकीय अधिवक्ता पलटू राम नागर , हीरालाल गुप्त, हीरालाल सोनिया, मेवालाल, ओंकार नाथ गिरी , राजाराम शुक्ला, रामसेवक भारती, हरीश चंद्र पांडे, जमींदार सिंह, पूर्व महामंत्री जयंती प्रसाद मिश्र , बृजेश यादव अन्य बता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कलक्ट्रेट बार समिति के महामंत्री आनंद मिश्र ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ