चलती रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने कुदकर बचायी जान
जौनपुर से वाराणसी जा रही थी लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो की बस
✍️मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जौनपुर से वाराणसी जा रही एक रोडवेज बस में गुरुवार को शहर के मतापुर मोहल्ले में अचानक आग लग गयी। आग लगने से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। डरे सहमेँ यात्री किसी तरह बस से कुद कर अपनी जान बचायी। आनन फानन में स्थानीय नगरिको ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया । आग बुझाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो की बस यूपी 65 ई टी 9202 रोडवेज से सवारियां लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई थी।
बस मतापुर मोहल्ले में स्थित जिला उद्योग केन्द्र के पास पहुंची कि इसी बीच बस के इंजन के पास से धुवां निकलने लगा, धुवां देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। ड्राईबर ने तत्काल बस को वही पर रोक दिया। बस रूकते ही कुछ यात्री मेन गेट से कुछ खिड़कियों से कुद कर बाहर निकले। थोड़ी देर में ही बस में आग की लपटे उठने लगी। आनन फानन में स्थानीय जनता ने पानी व बालू डालकर आग को बुझा दिया। आग बुझने के बाद रोडवेज से दूसरी बस मंगवाकर यात्रियों को रवाना किया गया। खबर लगते ही जौनपुर रोडवेज डिपो के एआरएम विजय कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
0 टिप्पणियाँ