Header Ads Widget

ऐतिहासिक धरोहर को देखते ही प्रसन्न हो गई छात्राएं

ऐतिहासिक धरोहर को देखते ही प्रसन्न हो गई छात्राएं

 डीएम की पत्नी ने कस्तूरबा की बालिकाओं को घुमाया शाही किला


✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। डीएम मनीष कुमार वर्मा की धर्मपत्नी व आकांक्षा समिति की अध्यक्ष अंकिता राज ने गुरुवार को धर्मापुर ब्लाक परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्राओं को जरूरत की सामग्री भी वितरित किया। छात्राओं से कई प्रश्न किया। सही जवाब देने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिया। 
बाद में उन्होंने सभी छात्राओं को शाही किला ले जाकर  ऐतिहासिक धरोहर को एकदम नजदीक से दिखाते हुए उसके बारे में छात्राओं को बताया । उन्होंने छत्राओं से कहा कि वह खुद हर वक्त निडर रहें। किसी से भी डरने जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति आप से गलत नियत से बात करे या कोई हरकत करे तो उसकी जानकारी तत्काल अपने अभिभावकों व शिक्षक को दें। इस समय बालिकाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। आप सभी भी मन लगाकर पढ़कर नाम रोशन करें। 
 इस मौके पर बीडीओ शकुंतला सिंह, प्रभारी बीईओ संजय यादव, वार्डेन शशि रानी, रीना, रेखा, सीता, अश्वनी और महेंद्र यादव अन्य रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ