पूर्वांचल के कुख्यात पशु तस्कर को खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर में पुलिस कर्मी को पिकअप से कुचलकर सुला दिया था मौत की नींद
लंबे समय बाद 2 किलो गांजा के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/यूसुफ खान
जौनपुर। पूर्वांचल के कुख्यात पशु तस्कर को खेतासराय की पुलिस टीम ने रविवार को घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया ।
यह वही पशु तस्कर है जिसने चार वर्ष पहले जौनपुर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी को पिकअप चढ़ाकर मौत की नींद सुला दिया था । इस कुख्यात तस्कर की गिरफ्तारी के लिए जिले की एसओजी और खेतासराय पुलिस लंबे समय से सुरागरसी कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा था ।
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर
अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को खेतासराय पुलिस के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है।
एक शातिर युवक जिसके ऊपर अनेक थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था। उसे दो किलो गाँजा,तमंचा व स्कार्पियो के साथ दबोच लिया।
रविवार को सीओ शाहगंज अंकित जायसवाल के निर्देशन में खेतासराय पुलिस टीम जौनपुर आजमगढ़ बॉर्डर पर सघन गस्त कर रही थी। इस दौरान खेतासराय के तेजतर्रार थानाध्यक्ष राजेश यादव को मुखबीर से सूचना मिली कि सिपाही को कुचलकर मारने वाला खेतासराय कस्बा निवासी कुख्यात पशु तस्कर गांजा और अवैध असलहों के साथ खेतासराय रेलवे स्टेशन की ओर आने वाला है। इंस्पेक्टर के नेतृत्व में उनके साथ मौजूद पुलिस टीम ने शातिर अभियुक्त मो.दानिश कुरैशी पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला चौहट्टा थाना व नगर पंचायत खेतासराय कस्बा को मय स्कार्पियो के साथ रेलवे क्रॉसिंग के पास ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्कर की तलाशी लिया तो उसके पास से 2 किलो गांजा, 315 बोर का एक कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद किया है।
सिपाही को कुचल कर मारने का है आरोप
खेतासराय। खेतासराय थाने के इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद दानिश कुरैशी पुत्र अब्दुल अजीज निवासी नगर पंचायत खेतासराय वार्ड नम्बर आठ चौहट्टा का लंबा अपराधिक इतिहास है ।
यह पूर्वांचल का कुख्यात पशु तस्कर है। इसने वर्ष 2016 में जौनपुर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी को रेलवे क्रॉसिंग के पास पिकअप से कुचल कर मार डाला था। इसके बाद लंबे समय से वह फरार चल रहा था। इधर पंचायत चुनाव शुरू होते ही जिले में इसकी आमद रफत बढ़ गई थी। तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खेतासराय थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम किशोर सिंह, कांस्टेबल अखिलेश यादव, महंगू यादव, छट्ठू यादव, संदीप यादव शामिल रहे।
हत्या जैसे संगीन धाराओं में दर्ज है 2 दर्जन से अधिक मुकदमे
✍️प्रणय तिवारी
जौनपुर। वर्ष 2016 में जौनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास नगर कोतवाली में तैनात पुलिस कांस्टेबल को पिकअप से कुचलकर दुस्ससाहसिक तरीके से मौत की नींद सुलाने वाले खेतासराय कस्बा निवासी पूर्वांचल के कुख्यात पशु तस्कर मोहम्मद दानिश क़ुरैशी पुत्र अब्दुल अजीज के खिलाफ हत्या जैसी दो दर्जन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है । पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया कि इस कुख्यात पशु तस्कर के खिलाफ जिले के रामपुर, पवारा, सुरेरी , खेतासराय और शाहगंज समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी पशु तस्करी से जुड़े गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
इस कुख्यात तस्कर की गिरफ्तारी जिले की पुलिस टीम के लिए एक चुनौती बनी थी, लेकिन खेतासराय थाने के इंस्पेक्टर राजेश यादव के निर्देशन में गठित टीम ने इस तस्कर को बीती रात गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने पुलिस टीम के गुड वर्क पर सराहना की है।
0 टिप्पणियाँ