Header Ads Widget

जनपदीय शैक्षणिक टूल निर्माण व टीएलएम नवाचार प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय जपटापुर फिर रहा प्रथम

जनपदीय शैक्षणिक टूल निर्माण  व टीएलएम नवाचार प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय जपटापुर फिर रहा प्रथम 


 पूर्व की तरह दबदबे को कायम रखने पर विद्यालय और शिक्षकों की हुई संरचना


दोनों प्रतियोगिताओं में  अव्वल रहा शाहगंज का यह विद्यालय


✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा लर्निंग आउटकम बढ़ाने हेतु किया जा रहा इनोवेटिव कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण व सार्वभौमिक है। जिसका लाभ सभी बच्चों को मिल रहा है। यदि सभी शिक्षकों के द्वारा इस टूल का प्रयोग ईमानदारी से किया जाय तो प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने में अत्यंत आसानी होगी। 
यह बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के प्रांगण में आयोजित विचारोत्सव 2021 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्राचार्य नंदलाल ने कही।
    उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अनूठा और अद्वितीय है। इससे बच्चों में कुछ अलग करने की  ललक पैदा होती है । 
कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि सभी शिक्षकों के सामुहिक प्रयास से ही जनपद को प्रेरक जिला बनाया जा सकता है। अतः सब लोग स्वप्रेरित होकर विद्यालयों में ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए प्रत्येक विद्यालय को प्रेरक बनाने में सहयोग करें। शाहगंज ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी  राजीव  यादव ने प्रतिभागियों के अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप सब जनपद के रोल मॉडल हैं।  आप लोंगो को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, जिससे पूरे प्रदेश में हम अपना प्रथम स्थान हासिल करते हुए जनपद जौनपुर की गरिमा को सहेज कर आगे बढ़ा सकें।  
कार्यक्रम में अभिनव प्राथमिक विद्यालय जपटापुर शाहगंज ने टूल प्रदर्शन एवं टी एल एम निर्माण में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अपना दबदबा कायम रखा। 
दरअसल यह विद्यालय इससे पहले भी  प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय व उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त करने के साथ ही जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जनपद का नाम रोशन कर चुका है।द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय दरवानीपुर करंजाकला एवं तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय करामही धर्मापुर ने प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता में मुफ्तीगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर  ओझैनिया व देवकली का प्रस्तुतीकरण भी सराहनीय रहा।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य नंदलाल यादव व बीएसए   प्रवीण कुमार तिवारी ने पुरस्कृत करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र पांडेय  जिला समन्वयक , प्रधानाध्यापक डॉ सभाजीत यादव , डॉ आर एन यादव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, नवीन कुमार सिंह, अमित कुमार, दुर्गेश यादव, मिथिलेश, ममता गुप्ता  ,किरन यादव, आराधना पाण्डेय, सुधा गौतम, अनीता पाल, रेनू आर्या, नीलम यादव,शालिनी , निर्जला यादव  कमलेश खटवानी  ,लाल बहादुर यादव,  सपना गुप्ता ,अशोक कुमार सोनकर, डॉ अजय कुमार मौर्य, डॉ अखिलेश सिंह, डॉ कमलेश कुमार यादव, रागिनी गुप्ता, अर्चना रानी, मनोज कुमार यादव, राम आसरे, सुधाकर सिंह, सहित जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से अनेक अध्यापक अध्यापिकाओं समेत कुल तीस विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विकास खण्ड शाहगंज के ऊर्जावान अध्यापकों ने अपनी दमदार उपस्थित से यह प्रमाणित कर दिया कि जनपद का पहला प्रेरक ब्लॉक कर्मठ खण्ड शिक्षा अधिकारी  राजीव यादव के नेतृत्व में विकास खण्ड शाहगंज ही होगा।  
विकास खण्ड शाहगंज की अनूठी एवं अनुपम प्रस्तुति हेतु प्राथमिक विद्यालय खेतासराय, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय मानीकला,  उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरैनी, कंपोजिट विद्यालय मुड़ेला के अध्यापक ,अध्यापिकाओं के जज्बे को साधुवाद एवं भविष्य में और अधिक बेहतर कर प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ