Header Ads Widget

मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रतिभा का मनवाया लोहा |

मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रतिभा का मनवाया लोहा |

फ़्री मेडिकल कैम्प में डाक्टरो की टीम ने 300 लागो का किया ईलाज |

बाल मेला में बच्चों ने उठाया लुत्फ़,लोगों ने की खरीदारी |  

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद/राकेश शर्मा

खेतासराय(जौनपुर)20 फ़रवरी
                नगर सिथ मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।अभिवाहको और बच्चों ने बाल मेला का लुत्फ़ उठाया।इस दौरन निःशुल्क मेडिकल कैम्प में 300 मरीजों का उपचार भी हुआ।बच्चों द्वारा तारकोल से बने शैक्षिक और विज्ञान मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रख्यात समाजसेवी डॉ ओसामा ने फीता काटकर किया।
              स्कूल के उप प्रबन्धक और आयोजक इंजीनियर मोहम्मद आबिद ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि हर वर्ष के भांति वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के स्थान पर मेरे शिक्षण संस्थान में बच्चों के लिए बाल मेला,विज्ञान प्रदर्शनी के साथ फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ।
स्कूल कैम्पस में अलग-अलग स्टॉल भी लगाए गए।जिस में खाने पीने के साथ सभी तरह के सामान उपलब्ध रहे।बच्चों ने झूला का जमकर लुत्फ़ उठाया।विज्ञान प्रदर्शनी में तारकोल से कई तरह की मॉडल बनाया,जो आकर्षण का केन्द्र बना।आधुनिक गांव पर आधारित मॉडल  रुकैया अशरा, अर्शी, मार्शा,राबिया और मरयम ने बनाया जबकि ट्रैफिक रूल और मौसम चक्र आयशा,योगेश और महरा ने बनाया।
इस मौके पर मेडिकल शिविर में विशेषज्ञों द्वारा 300 मरीजों का उपचार भी किए गए।आर्थोपेडिक सर्जन डॉ फैसल, दन्त रोग विशेषज्ञ अबू ज़ैद, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ इस्मत के इलावा डॉ वाहिद ने उपचार किए।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अबू फैसल ने हड्डियों के रोग के बाबत जानकरी देने के साथ लोगों को बचाव के टिप्स दिए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से चैयरमैन वसीम अहमद,पत्रकार सय्यद तारिक,बेलाल जावेद,आतिफ़ नसीम, रूपेश कुमार गुप्ता,अब्दुल्लाह फारूक आदि लोग ने बच्चों को हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य इंतेखाब ने सभी के प्रति आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ