Header Ads Widget

महिलाओं का लाखों रुपया गबन कर लिया जालसाज

महिलाओं का लाखों रुपया गबन कर लिया जालसाज

ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

✍️नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर) सीधी साधी गरीब ग्रामीण महिलाओं को अपने लच्छेदार बातों में बहलाकर एक जालसाज ने समूह की महिलाओं का लाखों रुपया गबन कर ले गया।
आरोप है की नगर क्षेत्र से सटे ग्राम खरौना निवासी दर्जनों महिलाओं का पांच साल तक हर माह हजारों रुपये जमा कर वाके जालसाज ने सारा रुपया हड़प कर लिया।
शुक्रवार को कोतवाली पहुंच कर नगर के भादी मुहल्ला निवासी इस्तेखार उर्फ सपना पर पांच साल निरन्तर हर माह रुपया जमा कराया जाता था। जब धनराशि जमा करने की अवधि समाप्त हुई तो ग्रामीण की महिलाओं ने अपना जमा पैसा वापस मांगना शुरू किया।आरोप है की उक्त व्यक्ति पैसा मांगने पर गाली गलौज और फौजदारी करने पर आमादा हो जाता है।
जिससे तंग आकर समूह की दर्जनों महिलाओं ने सभासद अखिलेश यादव के नेतृत्व में शनिवार की दोपहर कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई।भुगतभोगी  महिलाओं ने पुलिस से कहा की उनका जमा रुपया दिलाया जाय और जालसाज के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाय।
उक्त मौके पर मीना देवी, विमला देवी,कुमारी, अनीता,अखिलेशी, आशा, सरिता देवी,ममता ,विनीता साहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ