Header Ads Widget

छुट्टा पशुओं नें मचाया आतंक

छुट्टा पशुओं नें मचाया आतंक


 किसानों की फसल नष्ट होने से हुये चिन्तित।
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत। छुट्टा पशुओं से किसानों की होने वाली भारी बर्बादी से तत्काल निजात दिलाने हेतु कठोर कदम उठाए जाने कि क्षेत्र के किसानों ने प्रदेश सरकार से मांग की है। गौरतलब है कि किसानों की फसल समेत सब्जी की खेती को छुट्टा पशुओं द्वारा आए दिन भारी पैमाने पर क्षतिग्रस्त कर भारी नुकसान पहुंचाए जाने से क्षेत्र के किसान काफी मर्माहत हैं।छुट्टा पशुओं द्वारा खून पसीना एक कर बोई गई फसलों को पलक बजते ही झुंड के झुंड की तादाद में पशुओं द्वारा छतिग्रस्त करने के साथ भारी क्षति पहुंचाए जाने से किसान असहाय हो गए हैं, अब समय आ गया है कि किसानों की हितेषी प्रदेश की योगी सरकार तत्कालीन इन्हें प्रतिबंधित करने की दिशा में कदम उठाते हुए किसानों को राहत दिलाने में सफल होतें है या नहीं।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल। केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ