पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार
5 मार्च तक काली पट्टी बांध कर करेंगे विरोध
✍️ यूसुफ खान
जौनपुर। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपने आंदोलन का आगाज कर दिया है। यह जानकारी संगठन के जिला अध्यक्ष और शिक्षक नेता डॉ अतुल प्रकाश यादव ने रविवार को शिक्षकों की बैठक में दी। यह बैठक डायट परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए
उन्होंने बताया कि एक मार्च से पांच मार्च तक यह आंदोलन चलाया जाएगा। जिसमे गोपनीय आख्या अंकन हेतु नियमावली के विरुद्ध जाकर बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा जो स्कूल शिक्षा निर्धारित किये गए हैं। उसके पैरामीटर्स के विरोध में तथा पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय शासन स्तर पर लंबित मांग पत्र के समर्थन में हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शित करेंगे।
शिक्षक नेता अतुल प्रकाश यादव ने बताया कि जिले भर के शिक्षक साथी अपने अपने विद्यालयों में रहकर शिक्षण कार्य करते हुये
आप लोग काली पट्टी बंधवाएं तथा प्रत्येक दिवस फोटोग्राफ जनपदों के वाट्सएप ग्रुपों में तथा सोशल मीडिया पर बढ़ चढ़ कर विरोध प्रदर्शित करें।
जिससे सरकार और शासन हमारी आपकी मांगों को मानने के लिए बाध्य हो । उन्होंने नारा दिया कि शिक्षक एकता--- जिंदाबाद ,
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिंदाबाद ।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नेता मोहम्मद असलम ने शिक्षकों से एकजुट होकर आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया।
इस मौके पर शिवकुमार सरोज, कुंवर यशवंत सिंह, लाल साहब यादव, आनंद कुमार यादव, रविंद्र बहादुर सिंह, राय साहब यादव, विनय कुमार यादव, मोहम्मद केस, अनिल दीप चौधरी अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ