दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत दो घायल
सरायख्वाजा के भैसनी पेट्रोल पंप के पास हुई घटना
घायलों को उपचार के भर्ती कराया हालत नाजुक
✍️ देवेंद्र यादव
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जौनपुर मल्हनी मार्ग पर भैंसनी गांव के पास रविवार को दो बाइकों की टक्कर हुई। जिसमें दो युवक की मौत हो गई,जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार जेठपुरा गांव का निवासी पूर्व प्रधान हरिवंश यादव का 18 वर्षीय जेष्ठ पुत्र अभिषेक यादव अपने चचेरे भाई आदर्श के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से मल्हनी बाजार से घर की ओर आ रहा था । उधर विपरीत दिशा से आ रही होन्डा बाइक सवार आदमपुर निवासी दो युवक मल्हनी बाजार की ओर जा रहे थे। दोनों बाईकों में सीधे आमने सामने जोरदार टक्कर हुआ। टक्कर से दोनों बाईक पर बैठे चारों युवक सडक़ पर गिर छिटक गये, और खुद को बचाने के लिए चिल्लाने लगे। जिसमें 18 वर्षीय अभिषेक यादव, 19 वर्षीय साबिर , 20 वर्षीय आदर्श, व 18 वर्षीय आजाद घायल हुए। सभी घायलों को उठाकर उपचार के लिए अलग अलग हॉस्पिटल ले जाया गया ।
जहां जेठपुरा के निवासी अभिषेक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । रास्ते में ले जाते वक्त ही अभिषेक की मौत हो गई।
जबकि आदमपुर निवासी स्वर्गीय फारुख के 19 बेटे की साबिर की मौत उपचार के दौरान हॉस्पिटल में हो गई। बाकी दो घायलों का उपचार चल रहा है, उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाके भारी शोर से दहल गए। घटना से जेठपुरा व आदमपुर में मातम पसर गया।
0 टिप्पणियाँ