पूर्व विधायक अफजाल के घर परिजनों से मर्माहत हुये अखिलेश
जौनपुर के लिए अफजाल को बताया मुस्लिम समाज का बड़ा रहनुमा
सभी दलों के लिए समाजवादी पार्टी का रास्ता खुला है: अखिलेश यादव
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिनों के लिए पूर्वाचंल दौरे पर है। पहले दिन अखिलेश यादव जौनपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के दो पूर्व विधायक हाजी अफजाल और ज्वाला प्रसाद यादव के निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया ।
जौनपुर सदर के पूर्व विधायक अफजाल के नगर कोतवाली के मीरमस्त मोहल्ला स्थित पैतृक आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधायक की पत्नी दिलरुबा खानम और दोनों बेटे मोहम्मद फैसल, फजल खां
और उनकी चारों बेटियां अफसा, असमा, उस्मा और नगमा के साथ चारों दामाद मोहम्मद सरफराज अहमद, शकील अहमद,इरफान अहमद व सरफराज से मिलकर जैसे ही शोक संवेदना जताया तो स्व विधायक के सबसे चहेते उनके भतीजे मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ हसीन बबलू समेत सभी के आंखों से आंसू आ गए। पूर्व मुख्यमंत्री ने डॉ हसीन बबलू तीनों बेटे मोहम्मद सारीम, मोहम्मद अजमत व सलीम उल्ला को दुख की इस घड़ी में हर संभव साथ रहने का भरोसा दिलाया। परिवार के लोगों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को स्वर्गीय विधायक के भतीजे डॉक्टर हसीन बबलू, सदर विधानसभा के प्रभारी व संगठन के जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद व मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व खजांची शकील मंसूरी ने विधायक की पुरानी यादों को मुख्यमंत्री के समक्ष सिलसिलेवार रखा ।
बताया कि किस प्रकार वे समाज के सभी गरीब तबके की आवाज को शासन स्तर पर उठाते थे। अस्वस्थ रहने के दौरान भी वह मुस्लिम समाज के हक और हुकूक के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे ।
सपा सुप्रीमो ने परिवार जनों को भरोसा दिया कि अगली बार सूबे में पार्टी की शासन सत्ता आने पर उनका और उनके पूरे परिवार का ख्याल रखेंगे।
यहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे दावे के साथ कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी।
विधानसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन के सवाल पर साफ कहा कि समाजवादी के लिए सभी छोटे दलों के लिये रास्ता खुला हुआ है।।
0 टिप्पणियाँ