Header Ads Widget

खराब भोजन को लेकर महिला छात्रावास में हंगामा

खराब भोजन को लेकर महिला छात्रावास में हंगामा 

चीफ वार्डन ने समझा-बुझाकर कराया शांत 

खाने को लेकर आए दिन छात्राएं कर रही थी शिकायत 

✍️देवेंद्र यादव

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई महिला हॉस्टल में भोजन की गुणवत्ता को लेकर बीती रात छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और खाने को फेंक दिया। इसके चलते काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में  चीफ प्रॉक्टर ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

 लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास में इस समय  छात्राओं  की संख्या बढ़ गई है। क्योंकि परिसर की परीक्षाएं शुरू होने वाली थी। हालांकि अचानक परीक्षा टल गई है। लेकिन शनिवार की रात में खाने की गुणवत्ता को लेकर छात्राओं ने हंगामा कर दिया और कई छात्राओं ने खाने को फेंक दिया । उस पर छात्रों का गुस्सा बढ़ता देख सूचना पर चीफ प्रॉक्टर डॉ राजकुमार सोनी मोके पर पहुंच गए।  छात्राओं ने खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत दर्ज कराई । 
उन्होंने कहा कि मेस कर्मियों  को बुलाया और खाने के मीनू के बारे मे जानकारी किया।छात्राओं का आरोप था मीनू के हिसाब से गुणवत्ता युक्त खाना नहीं दिया जाता। चीफ वार्डन ने  खासी जद्दोजहद के बाद बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। हालांकि खाने में  सुधार लाने का आश्वासन दिया गया । 
जबकि मेस कर्मियों का कहना था कि खाने में कोई खराबी नहीं थी । कुछ छात्राएं लेट आई थी । 9:30 बजे तक खाना खिलाया  जाता है । उसके बाद महीने की अंतिम दौर में हम लोग मीनू को लेकर कर मीटिंग ही कर रहे थे और। इसी मीनू को लेकर छात्राओं ने विरोध जताया था। हालांकि चीफ वार्डन ने मामले को शांत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ