Header Ads Widget

केराकत विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ लेखपाल ने दी तहरीर,कहा जान से मारने की दे रहे धमकी

केराकत विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ लेखपाल ने दी तहरीर,कहा जान से मारने की दे रहे धमकी

लेखपाल ने तहसीलदार व कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि नियमविरुद्ध कार्य न करने पर लोगों के सामने दी जातिसूचक गाली,दो के विरुद्ध है तहरीर
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत ( जौनपुर )। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी के प्रतिनिधि आरडी चौधरी पर लेखपाल हिमांशू गौतम ने तहसीलदार व कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने जातिसूचक गाली देने के साथ ही हत्या कर लाश गायब करने की धमकी दी है।
लेखपाल हिमांशू गौतम ने  प्रतिनिधि के खिलाफ तहसीलदार और कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांँच पड़ताल कर रही है।
लेखपाल की शिकायत है कि धरौरा गांँव के जयहिंद यादव की जमीन के एक मामले में विधायक प्रतिनिधि आरडी चौधरी नियम विरुद्ध काम करने के लिए दबाव बना रहे थे। नियम का हवाला देने पर प्रतिनिधि ने पहले फोन पर गाली दी। बाद में रविवार को एसडीएम कार्यालय पहुंँच कर कई लोगों के सामने जातिसूचक गालियांँ दी और जूते से मारने को कहा।
लेखपाल के मुताबिक शोरगुल सुनकर राजस्व निरीक्षक शेषनाथ यादव और चंद्रप्रताप मौके पर पहुंँच गए और बीच बचाव किया। लेखपाल हिमांशू के अनुसार विधायक प्रतिनिधि ने उनके मन मुताबिक काम नहीं करने पर नौकरी नहीं करने देने तथा हत्या कर लाश गायब कर देने की धमकी दी है।
मंगलवार को लेखपाल ने एसडीएम के नाम तहसीलदार रामसुधार राम और कोतवाली में आरडी चौधरी और जयहिंद यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांँच पड़ताल कर रही है।
उधर इस बाबत आरडी चौधरी का कहना है कि हम भी दर्ज कराएंगे शिकायत, सरासर झूठे आरोप लगाए जा रहें हैं मुझ पर।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ टीबी चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ