शिक्षकों की हुंकार से सहमा डीआईओएस दफ्तर
अधिकारी ने कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की भी हिदायत
शिक्षक नेता रमेश सिंह की अगुवाई में 24 को डीआईओएस दफ्तर में होगा प्रदर्शन
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 24 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन की हनक विभाग में दिखने लगी ।
महकमे के बड़े अफसर ने मंगलवार को सभी पटल प्रभारियों, कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की सख्त नसीहत दी। के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने मंगलवार को जिले भर के सभी विभागीय कर्मियों की आवश्यक बैठक शहर के शिया इंटर कॉलेज में आयोजित की थी।
यहां उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि शासन की नीतियों के अनुसार पारदर्शी तरीके से कार्य करें, वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
बैठक में उपस्थित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और 24 फरवरी को होने वाले धरने के अगुआ रमेश सिंह से डीआईओएस श्री पंडित ने सभी मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।
इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने मीडिया को बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित द्वारा शिया इण्टर कालेज में बुलायी गयी बैठक के दौरान संगठन से एक सप्ताह की मोहलत मांगी हैं। जिसमे उन्होंने शिक्षक संगठन को भरोसा दिया कि जिले के सभी विद्यालयों से एनपीएस से आच्छादित शिक्षको, कर्मचारियों के देयकों का आगणन प्राप्त करते हुए अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जायेगी।
इसके अलावा इसी 31 मार्च को अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्यों व शिक्षकों की जो पत्रावलियाँ अभी तक डीआईओएस कार्यालय को प्राप्त नहीं हुयी है। उन्हें भी अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय। अन्यथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी।
धरने में दमखम दिखाने की हुई अपील
जौनपुर। जिले भर के माध्यमिक शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर 24 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अंतिम समय में एड़ी चोटी का जोर लग गया है।
शिक्षक नेता रमेश सिंह ने मंगलवार को शिया इंटर कॉलेज में जुटे सैकड़ों शिक्षकों से अपील किया कि अपने हक और हुकूक के लिए धरने में पूरे दमखम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
जिलाध्यक्ष सरोज सिंह व जिला मंत्री तेरस यादव ने सभी शिक्षकों से प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील किया।
0 टिप्पणियाँ