चोरी गई बोलेरो पुलिस ने किया बरामद
शाहगंज जौनपुर स्टेट हाईवे पर लावारिस मिली थी बोलेरो
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। स्थानीय कस्बा से शुक्रवार की शाम चोरी गई बोलेरो को खेतासराय व शाहगंज पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया ।
यह गाड़ी शाहगंज जौनपुर स्टेट हाईवे पर सबरहद स्थित एक ढाबे पर लावारिस हालत में पाई गई थी। गाड़ी को लावारिस देखा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना शाहगंज पुलिस को दी, कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि खेतासराय कस्बे से उक्त बोलेरो चोरी हुई थी।
जिसके बाद खेतासराय थाने के इंस्पेक्टर राजेश यादव से पुलिस ने संपर्क करके वाहन की पहचान कराई तो चोरी के मामले का खुलासा हो गया।
उक्त वाहन खेतासराय के गोरारी निवासी फिरोज अहमद की थी। जो नगर के जोगियाना मोहल्ले में मकान का निर्माण करा रहे थे। आबादी के बीच अपनी बोलेरो संख्या यूपी 51एच 5011 खड़ी कर अपने प्लाट पर चले गए। सवा सात बजे घर जाने के लिए बोलेरो के पास पहुंचे तो बोलेरो गायब मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बोलेरो तेजी से मेनरोड की तरफ जाती दिखाई दी। लेकिन लोग नहीं समझ पाए कि कोई बोलेरो चोरी करके भाग रहा है। इस संबंध में खेतासराय पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया है।
0 टिप्पणियाँ