एलडीएमटी व इपीएस का हुआ प्रशिक्षण । #PurvanchalLiveNews
शाहगंज| नगर के एक लान में रविवार को जेसीआई शाहगंज संस्कार के पदाधिकारियों व सदस्यों का एलडीएमटी व इपीएस का प्रशिक्षण हुआ|कार्यक्रम के दौरान ही जेसीआई ने इलेक्ट्रिसीटी के लाइनमैन को अंगवस्त्र व माला पहना कर सम्मानित भी किया|जहां जेसीआई के मण्डल तीन से आए मण्डल उपाध्यक्ष जेएफपी पियुष जैन ने बड़े ही बारीकी के साथ लाम गवर्निग बाडी के पदाधिकारियों को लाम प्रबन्धन और विकास के बारे में नए नए तकनीक सिखाया वहीं इपीएस के दौरान मण्डल तीन के पूर्व अध्यक्ष जेसी जेएफएम रूपेश जायसवाल ने लाम के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रभावी भाषण कला का प्रशिक्षण दिया|कार्यक्रम के दौरान ही लाम के द्वारा सैल्यूट द साइलेण्ट वर्कर के रूप में इलेक्ट्रिसीटी के तीन लाइनमैन को अंगवस्त्र व माला पहना कर सम्मानित किया गया|इस दौरान मण्डल तीन के मण्डल समन्वयक (वृद्धि व विस्तार)जेसी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल,पूर्व अध्यक्ष जेसी पंकज सिंह,जेसी विशाल जायसवाल,ऋषिराज जायसवाल,मिनहाज,शोएब इदरीशी,कफील,शाहिद नईम,सेराज आतिश,शाहिद अन्सारी,श्रीश चन्द्र आदि मौजूद रहे|
0 टिप्पणियाँ