1 घंटे के लिए बीएसए बनी जौनपुर की दो बेटियां
एमडीएम सेल के जिला समन्वयक से पूछा खाने का मीनू
कक्षा 5 की छात्रा दिव्या गौंड, निशि मिश्रा
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। मुख्यमंत्री की मिशन शक्ति योजना और हमार बिटिया, हमार मान के संकल्प को पूर्ण करने के लिए जौनपुर के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाली दो बेटियों को एक घंटे के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया ।
इस दौरान दोनों बेटियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए की कुर्सी पर बैठ कर परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दी जाने वाली मध्यान्ह भोजन योजना से रूबरू होकर अब तक कि प्रगति पूछा। मिशन प्रेरणा एप, बच्चों को निशुल्क दिए जाने वाले ड्रेस, जूता , बैग व पाठ्य पुस्तकों के बारे में भी जानकारी की।
बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी खुद कार्यालय में मौजूद रहे ।
उनके समक्ष बीएसए बनी छात्रा दिव्या गौंड, निशी मिश्रा ने एमडीएम के जिला समन्वयक अरुण कुमार मौर्य को बुला कर परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले खाने का मीनू पूछा। यह भी जानने का प्रयास किया कि कन्वर्जन कास्ट क्या होता है। एमडीएम सेल के जिला समन्वयक श्री मौर्य ने बताया कि कन्वर्जन कास्ट की रकम से तेल, मसाला, नमक व अन्य खाद्य सामानों को खरीदा जाता है।
पांचवी में पढ़ने वाली छात्रा दिव्या गौड़, निशी मिश्र को घंटे भर के लिए बीएसए बनने पर नगर शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव समेत बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी व जौनपुर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने खुशी जताई। कहां इससे मुख्यमंत्री की मिशन शक्ति योजना को साकार करने में बल मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ