दो सर्राफा व्यापारी की दुकान से सात लाख की चोरी, हड़कंप
खुटहन इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस की खोल रही हैं पोल
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। शाहगंज स्थानीय तहसील के खुटहन इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के रात्रि गश्त की पोल खोल रही हैं। बुधवार की रात फिर चोरों ने गभिरन बाजार में दो सराफा कारोबारियों की दुकानों को निशाना बनाया। मकान का पटिया उखाड़कर दुकानों में घुसे चोर दो लाख नकद व करीब पांच लाख मूल्य के आभूषण समेट ले गए। गुरुवार की सुबह दुकानें खुलने पर चोरी का पता चला। मौके पर आई पुलिस छानबीन कर लौट गई।
मुबारकपुर गांव निवासी राकेश कुमार व संतोष कुमार की उक्त बाजार में अगल-बगल सराफा की दुकान है। बुधवार शाम रोजाना की तरह दोनों अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार की सुबह राकेश ने दुकान का शटर खोला तो हक्का-बक्का रह गए। छत की पटिया उखड़ी थी और तिजोरी खुली थी। तिजोरी में रखे 60 हजार रुपये नकद, 35 ग्राम सोना व तीन किलोग्राम चांदी के आभूषण गायब थे। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार जुट गए। छत पर पहुंचे तो देखा संतोष की भी दुकान के छत की पटिया उखड़ी थी। संतोष शटर खोलकर दुकान में गए तो अवाक रह गए। उनकी दुकान में भी तिजोरी खुली थी। उसमें रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये, 20 ग्राम सोना और एक किलोग्राम चांदी के जेवर गायब थे। दोनों कारोबारियों ने तुरंत थाने पर सूचना दी। पुलिसकर्मी आए और मौका मुआयना कर चले गए। दोनों सराफा कारोबारियों ने थाने जाकर तहरीर दी। थाने पर आए सीओ अंकित कुमार ने कहा कि छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर माल बरामद कर लिया जाएगा।
पुलिस की कार्यप्रणाली से व्यापारियों में दहशत
खुटहन। जिले के खुटहन विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण बाजारों में चोरी की बढ़ती वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। इलाके के लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस रात्रि गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है । अगर पुलिस सही मायने में रात्रि में चेकिंग अभियान चलाए तो चोरी की वारदातों पर लगाम लगाया जा सकता है। भाजपा नेता खुशीराम मिश्र काका ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ