सड़क पार कर रहे मासूम की मिनी ट्रक की चपेट में आने से मौत |
सूचना मिलते ही सर्किल के फ़ोर्स के साथ पहुँचे एसडीएम और सीओ |
समझाने बुझाने पर लोग सड़क से हटे |
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर) 06मार्च
कस्बे के विद्यापीठ में सिथ मुख्य मार्ग को पार करने के दौरान एक मासूम की मिनी ट्रक के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।नाराज़ लोग सड़क पर उतर आए।सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ सर्किल फ़ोर्स के साथ पहुँच गए।अधिकारियो के समझाने बुझाने पर लोग सड़क से हटे।चालक सहित गाड़ी को थाने लाई,शव को कब्जे में लेकर मेडिकल के लिए भेज दिया।क़रीब पन्द्रह मिनट स्टेट हाइवे बाधित रहा।
नगर के तापेश्वरी गर्ल्स इंटर कालेज के प्रांगण में नगर निवासी इस्तियाक की पुत्री की दोपहर शादी का कार्यक्रम चल रहा था,ऐसे में विद्यापीठ वार्ड में अपने रिश्तेदारी आया सुबहान पुत्र वसीम (07 वर्ष)निवासी आजमगढ़ तकिया थाना कोतवाली उक्त शादी में शरीक होने के लिए घर से निकलकर सड़क पार कर रहा था कि तेज गति से डीसीएम ने अपने चपेट में ले लिया।परिणामस्वरूप मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।इधर मामले की सूचना पाकर लोगों की भीड़ सड़क पर एकत्रित हो गयी।
सूचना मिलने पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार,उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा शाहगंज,प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव समेत सर्किल के कई थाना और सरायख्वाजा की फोर्स इकट्ठा हो गयी और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।चालक समेत गाड़ी को कस्टडी में ले लिया।करीब पंद्रह मिनट शाहगंज-जौनपुर मार्ग बाधित रहा।उत्तेजित लोगों को समझाने के लिए चैयरमैन वसीम अहमद का प्रशासन ने सहयोग लिया।
0 टिप्पणियाँ