Header Ads Widget

ऑनलाइन दर्ज होंगी एक्सीडेंट की सूचनाएं

ऑनलाइन दर्ज होंगी एक्सीडेंट की सूचनाएं

 
दुर्घटना स्थल पर मोबाइल  ऐप से पुलिस दर्ज करेगी विवरण



क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशन में आज थाना लाइन बाजार पर  
✍️ इन्द्रजीत मौर्य/यूसुफ खान
जौनपुर। इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आईआरएडी) एप्लीकेशन के सफल क्रियान्वयन हेतु शनिवार को थाना लाइन बाजार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे अब सड़क दुर्घटनाओं का वैज्ञानिक विश्लेषण करने की कवायद शुरू हुई है।
 क्षेत्राधिकारी यातायात  जितेंद्र दुबे की अध्यक्षता में आयोजित आईआरएडी ड्राई रन प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में लोगों को जागरूक करते हुए सड़क दुर्घटना रोकने के लिए तमाम टिप्स दिए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन एस पी सिंह यादव  ने प्रतिभाग किया। जिसमें नोडल अधिकारी इंटीग्रेटेड रोड ऐक्सिडेंट डेटाबेस के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा एनआईसी के आशीष मौर्या (ADIO) के निर्देशन में रोलआउट मैनेजर सौरभ सुमन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आईआरएडी एप्लीकेशनके तहत दुर्घटना स्थल पर पुलिस मोबाइल एप पर विवरण दर्ज करेगी। घटना के प्रभावित व्यक्ति का नाम, उम्र, पता, लाइसेंस संख्या, स्थान, दुर्घटना का संभावित कारण एवं तीव्रता, फोटो -वीडियो आदि अपलोड करेगी। वहां की रिपोर्टिंग करने के लिए एक्सीडेंट की सूचना ऑनलाइन भेजी जाएगी। इसमें डाटा को अपने स्तर से जांच कर आवश्यक सूचना एप के माध्यम से भी भरकर पुनः संबंधित थानाधिकारी को भेजी जाएगी। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने पर हादसे से संबंधित जानकारी स्वतः ही परिवहन, पीडब्लूडी, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच जाएगी। एप्लीकेशन निर्माता इन सभी आंकड़ों का अध्ययन एवं विश्लेषण करेगे फिर दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के कारणों की जांच कर उनमें कमी लाने के लिए सुझाव देगें। इस मौके पर एआरटीओ कार्यालय के वरिष्ठ कर्मी अजीत यादव, मोहम्मद नईम , मनीष राय  अन्य मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ