डीएम एसपी ने सुना समाधान दिवस पर जनता की शिकायत
सिकरारा थाना परिसर में अधिकारियों का पूरे दिन रहा जमावड़ा
✍️ इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को जनपद के 28 थाना परिसर में संपन्न हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरण नैयर खुद सिकरारा थाना परिसर में उपस्थित रहे । इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जनता की शिकायतों को बेहद ही गंभीरता से सुनते हुए उसका त्वरित गति से निस्तारण कराया और पंचायत चुनाव से पहले चौकीदारों की बैठक लेकर उन्हें अलर्ट किया गया।
अधिकारियों ने पंचायत चुनाव के दौरान होने वाली छोटी बड़ी घटनाओं के प्रति चौकीदारों को सजग करते हुए प्रत्येक सूचना थाना स्तर पर देने के लिए निर्देशित किया। उन्हें आगामी चुनावों में तत्परता के साथ सूचनाओं को संकलित करने हेतु बताया गया। बाद में थाना सिकरारा कार्यालय के रजिस्टरों का निरीक्षण कर मुंशी को सभी रजिस्टरों को अद्दतन रखने हेतु निर्देशित किया गया।
खेतासराय में निस्तारित हुआ सिर्फ 14 वाद
✍️यूसुफ खान
खेतासराय। स्थानीय थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें 22 फरियादियों के प्रार्थना पत्र पड़े। 14 मामले का निस्तारण किया गया। बाकी अन्य मामले संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। कलापुर गांव में पड़ोसी के दरवाज़े पर गन्दा पानी बहाने पर जिला पंचायत सदस्य के परिजनों को कड़ी फटकार लगाते हुए पानी बन्द करने की हदायत पुलिस ने दी है।
उपजिलाधिकारी शाहगंज की देखरेख में चल रही समाधान दिवस में सभी मामले राजस्व के रहे। कलापुर निवासी दीपक मौर्य ने आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिए कि गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य डॉ इंद्रसेन मौर्य द्वारा उनके दरवाज़े पर घर का गन्दा पानी बहाया जा रहा है। एडीएम ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित करते हुए गन्दा पानी न गिराने का निर्देश दिया,साथ ही जिलापंचायत सदस्य के परिजनों को 10 दिन के अंदर सोख्ता लगवाने की बात कही।
बाकी मामले में टीम बनाकर घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कानूनगों रजनीश कुमार, एसआई जितेंद्र सिंह यादव, जितेंद्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अरुण पांडेय, लेखपाल पनधारी यादव सहित राजस्व के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
कम्प्यूटर ऑपरेटर की बिदाई
खेतासराय।
थाना परिसर में शनिवार को कम्प्यूटर ऑपरेटर अंकित कुमार की बिदाई दी गयी, उनका स्थानान्तरण सिंगरामऊ हो गया है।अंकित की जगह अब जितेन्द्र यादव थाने के नए कम्प्यूटर ऑपरेटर होंगे। इंस्पेक्टर राजेश यादव की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजन कर सभी पुलिस कर्मियों ने फूल माला पहनाकर उनको बिदाई दी। इंस्पेक्टर राजेश यादव ने कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग करते हुए जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनने पर जोर दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह,अरुण पांडेय, जितेंद्र बहादुर सिंह यादव सहित सभी कांस्टेबल मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ