सरायख्वाजा पुलिस ने चार शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
125 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब एवं बनाने के उपकरण बरामद
होली और पंचायत चुनाव से पहले सरायख्वाजा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को सरायख्वाजा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की।
सरायख्वाजा थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।
टीम में शामिल एसडीएम शाहगंज व आबकारी निरीक्षक प्रदीप मिश्र, व निरीक्षक हंसलाल यादव के साथ ग्राम कन्द्रापुर स्थित ईट भट्टे पर छापेमारी करके देसी शराब बनाने के धंधे में लिप्त चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 125 लीटर अवैध कच्ची शराब, मय उपकरण बरामद कर उनका चालान आबकारी अधिनियम के तहत करते हुए न्यायालय के लिए भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त में अशोक विश्वकर्मा पुत्र हीरालाल विश्वकर्मा निवासी कन्द्रापुर थाना सरायख्वाजा, राधेश्याम पुत्र प्यारेलाल राजभर निवासी जनापुर सतहडा थाना सरायख्वाजा,
रामसुमेर पुत्र मुखराम राजभर निवासी जनापुर सतहडा व इसी थाना क्षेत्र के सुरेश राजभर पुत्र सुखनन्दन राजभर निवासी जनापुर सतहडा थाना सरायख्वाजा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया है।
तस्करों को गिरफ्तार करने में ये टीम रही शामिल
जौनपुर। शराब तस्करों को गिरफ्तारी व उनसे बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा थाना सरायख्वाजा, हंसलाल यादव, कांस्टेबल विपिन जायसवाल, विक्रान्त सैनी, आबकारी निरीक्षक प्रदीप मिश्रा,आबकारी सिपाही राजेन्द्र प्रसाद, दिलीप कुमार ओझा, वीरेन्द्र कुमार,विकाश श्रीवास्तव, प्रदीप कुशवाहा व ज्ञान प्रकाश मुख्य रहे।
0 टिप्पणियाँ