विश्व रंगमंच दिवस पर सपा कार्यालय में हुआ भव्य कार्यक्रम
भाजपा सरकार के खिलाफ कलाकारों ने कला के माध्यम से जताया विरोध
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर, कलाकार घेरा कार्यक्रम, का आयोजन किया गया ।
जिसमें पूर्वांचल के प्रसिद्ध चर्चित कलाकारों ने अपने गीतों से जन जागरूकता पैदा करने का काम किया।
गायक महेंद्र बच्चन, रवि राझा, रामअभिलाख,लक्ष्मी शंकर यादव,बन्शराज यादव ने अपने अपने गीतों से लोगों को मनमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार इन कलाकारों ने अभिनय व्यंग लेखक, गीत, संगीत, टीवी फिल्म रंगकर्म व अन्य कलाकारों ने कलाओं के कलाकार एकजुट हो कर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति अपने तरीके से भाजपा सरकार का विरोध प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार में कलाकारों की अभिव्यक्ति की आजादी का संकट खड़ा हो गया है। कलाकारों पर लगातार बढ़ते हमले हो रहे हैं, कलाकारों पर बात बात पर हो रहे एफआईआर कलाकारों की सुरक्षा का मुद्दा कलाकारों को दिए जाने वाले सम्मानों का संकट में कलाकारों मानदेय में भेदभाव कलाकारों की पेंशन, स्वास्थ्य बीमा व सामाजिक सुरक्षा की उपेक्षा तमाम विषयों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है।
ऐसी सरकार को आगामी चुनाव में हटाने के लिए हमें आज संकल्प लेना होगा। जिससे आगामी 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सके। इस मौके पर मल्हनी के विधायक लकी यादव, हिसामुद्दीन शाह, राहुल त्रिपाठी , श्रवण जायसवाल, आर बी यादव, शबनम नाज, कमालुद्दीन अंसारी, अरशद कुरैशी, संजीव यादव, शेखू खाँ , राजा समाजवादी, साजिद अली, शकील मंसूरी,,जेपी यादव ,आसीफ, राजकुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ