डंपर ट्रक में जोरदार भिड़ंत, चालक की हालत गंभीर
क्रेन के सहारे मुख्य मार्ग से हटाया गया डंपर
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। आजमगढ़ जौनपुर राजमार्ग पर सिपाह चौराहे पर बुधवार को ट्रक और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई । इससे डंपर के चालक का पैर बुरी तरह से फंस गया । क्रेन की मदद से चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आवागमन की दृष्टि से मुख्य मार्ग पर हुए इस भीषण एक्सीडेंट से वाहनों की लंबी कतारे लग गईं।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन बुलाकर डंपर को एक किनारे हटवाया। जबकि ट्रक को भी बड़ी मुश्किल से किनारे किया गया।
एस एस ट्रांसपोर्ट का डंपर अंबेडकर नगर जिले से मिर्जापुर के लिए जा रहा था। जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रही थी।
सिपाह पुलिस चौकी के सामने डंपर और ट्रक में हुये इस भिड़ंत में डम्फर के ड्राइवर का पैर डम्फर में फस गया। जिसे क्रेन की मदद से निकाला गया । ड्राइवर का इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चालक बेहोश हो गया । इसलिए पुलिस उसका नाम नहीं जान सकी। उसके पास से मिले कागजात के आधार पर डम्फर के मालिक को पुलिस ने फोन किया है।
0 टिप्पणियाँ