Header Ads Widget

कोरोना कॉविड के चलते नहीं निकलेगा जुलूस

कोरोना कॉविड के चलते नहीं निकलेगा जुलूस 



 जनरल सेक्रेटरी ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश 

जौनपुर। जशने मेराजुन्नबी स०अ०व० व जुलूस मदहे सहाबा रज़ि० का ऐतिहासिक जुलूस कोरोना कॉविड के चलते इस बार नहीं निकाला जाएगा।  यह जानकारी औलिया सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी कमालुद्दीन अंसारी ने दी है।
 उन्होंने जिला प्रशासन से हुई वार्ता के बाद बुधवार को अपनी कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें निराश नहीं होना है।
 हम लोग कोरोना कॉविड के निर्देशों का पालन करते हुए छोटे रूप में कार्यक्रम को मनाएंगे
कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार इस वर्ष कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
इसलिये औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार से निकलने वाले जुलूस को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जलसा जशने मेराजुन्नबी स०अ०व० औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार में 11 मार्च  को बाद नमाज़ ईशा होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ