विधायक रमेश मिश्र की पहल पर जौनपुर को मिली चार बड़ी सौगात
भाजपा विधायक की पहल पर शाहगंज, बदलापुर के नागरिकों ने जताई खुशी
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले के बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर जौनपुर के लिए चार बड़ी सौगात हासिल किया।
विधायक श्री मिश्र ने जौनपुर की सबसे बड़ी तहसील पूर्वांचल की प्रमुख गल्ला मंडी शाहगंज तहसील मुख्यालय पर बाईपास बनाए जाने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी स्वीकृति व धन आवंटन कर दिया।
चार प्रमुख कार्यों में बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत- पुरानी एन०एच०-56 के निर्माण कार्य के लिए धन का आवंटन किया है।
दूसरा कार्य प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग मे परिवर्तित किये जाने का आग्रह, तीसरा कार्य श्री कृष्णा नगर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाये जाने के लिए धन आवंटित करने हेतु आग्रह और चौथा कार्य जिले के बॉर्डर पर स्थित जिले के शाहगंज विधानसभा के अंतर्गत जनपद की सबसे बड़ी तहसील और पूर्वांचल की प्रमुख गल्ला मंडी शाहगंज नगर में जाम की समस्या को देखते हुए बाईपास बनाए जाने की पहल स्वीकृत मिल गई है।
बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने शाहगंज नगर के लोगों की समस्या को देखते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मिल कर उनके समक्ष मामले को प्रमुखता उठाया।
इस दौरान विधायक श्री मिश्र ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र धार्मिक नगरी काशी को जोड़ने वाले जौनपुर शाहगंज स्टेट हाईवे के इस मुख्य मार्ग पर बाईपास की बेहद जरूरत है।
इस संबंध में भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने इस प्रतिनिधि को बताया कि जौनपुर जनपद के शाहगंज नगर वासियों की समस्या को केंद्रीय मंत्री ने बेहद ही गंभीरता से लिया है ।
केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने जौनपुर - अयोध्या मार्ग वाया शाहगंज में बाईपास निर्माण किये जाने प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए तत्काल सम्बंधित अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ