नो स्मोकिंग डे के मौके पर शहर में निकाली गई जागरूकता रैली
सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। नो स्मोकिंग डे के उपलक्ष्य में बुधवार को जन जागरूकता फैलायें जाने हेतु "वाक फार नो टोबैको" रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
टीबी चिकित्सालय परिसर से शुरू हुई यह रैली शहर में विभिन्न चौराहों से होते हुये कलक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर समाप्त हुई।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ राकेश कुमार ने कहा कि तम्बाकू सेवन से होने वाले शरीर पर दुष्प्रभाव से हमें जागरूक होना होगा। नशे का सेवन नहीं करना चाहिए। कहां "जीवन है अमूल्य उपहार, तम्बाकू उसको करे बेकार, तम्बाकू छोड़ने का करे विचार"।
इस दिवस के अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया गया। नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा बताया गया कि इस दिन का मुख्य उददेश्य सिगरेट और अन्य तरीको के माध्यम से तम्बाकू सेवन के हानिकारक स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में लोगो मे जागरुकता फैलाना है। धूम्रपान करने की बुरी आदत से छुटकारा पाने में धूम्रपान करने वालों की मदद करना महत्वपूर्ण संन्देश है।
धूम्रपान छोडने के लियं दुनिया भर के लोगो को प्रोत्साहित करने के लिये हर वर्ष मार्च के दूसरे बुद्ववार को "नो स्मोकिंग डे" के रुप में मनाया जाता है।
डी0पी0एम0 एन0एच0एम द्वारा बताया गया कि तम्बाकू सेवन से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है। अन्त में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सभी को तम्बाकू मुक्त महा आभियान में सच्चे मन के साथ सक्रिय रुप से भाग लेने हेतु शपथ दिलायी गयी। इस कार्यक्रम में कुवर हरिबंश सिंह, अवध पैरामेडिकल कालेज की छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
0 टिप्पणियाँ