Header Ads Widget

दबंगों ने छेड़खानी कर महिला को पीटा, लगा ली फांसी

दबंगों ने छेड़खानी कर महिला को पीटा, लगा ली फांसी

दबंगों ने महिला की सरेआम की पिटाई तो अपमान के चलते महिला ने उठाया इतना बड़ा कदम

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई के बजाय महिला को ही लगी थी समझाने

ससुर ने  पड़ोस के 5 दबंगों के खिलाफ दी तहरीर

 

✍️ देवेंद्र यादव
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में शुक्रवार की सुबह एक महिला को उसके दबंग पड़ोसी लोगों ने छेड़खानी किया। दबंगों की हरकत का महिला ने कड़ा विरोध किया तो उसे सरेआम अपमानित करते हुए जमकर पिटाई की।  घटना के तुरंत बाद महिला के परिवार वालों ने सरायख्वाजा थाना पुलिस से शिकायत किया लेकिन पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। और उल्टे महिला को ही नियम कानून का हवाला देते हुए समझाने लगी। आखिरकार पुलिस की लापरवाही और दबंगों की  दबंगई से आजिज आकर महिला ने फांसी के सहारे मौत को गले लगा लिया।
इतने बड़े हादसे में की मौत की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो उसके हाथ पांव फूल गए  आनन-फानन में  पुलिस ने  खुद की जान बचाने के चक्कर में मोके पर पहुंची  और लाश को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मृतक के ससुर ने 5 दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। 
 देवकली गांव निवासिनी मनोज यादव की पत्नी संजू यादव घर से किसी काम के लिए खेत में गई थी। इसी दौरान दबंगों ने उसके साथ छेड़खानी की और जिसका 25 वर्षीय संजू ने विरोध किया। जिसके बाद दबंगों ने उसे पीटकर जख्मी कर दिया । इसके बाद घायल अवस्था में संजू अपनी दो वर्षीय बेटी बिन्नी को लेकर थाने पहुंच कर सूचना दी। लेकिन सरायख्वाजा थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, उधर जब वह थाने से तहरीर देकर लौट रही थी। तो महिला से
खार खाये दबंगों ने संजू को फिर सरे आम लोगों के सामने लाठी-डंडे से जमकर पीटा । उससे क्षुब्ध होकर वह घर के अंदर गई और घर अंदर से कुंडी बंद कर लिया । 
दोपहर एक बजे संजू के ससुर मोतीलाल घटना कि सूचना पर घर पहुंचे। काफी देर तक  बहु जब अपने कमरे से बाहर नही आयी तो मोतीलाल ने बाहर का दरवाजा खटखटा कर आवाज लगाई । लेकिन कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद लोग दरवाजा खोल कर अंदर घुसे तो हालत देख सन्न रहे गये।  
संजू का शव सीमेंटेड सेड से नीचे लगी लोहे की एंगल में साड़ी के सहारे लटकता देख अवाक रह गए । 
चीख पुकार सुनकर आसपास लोग पहुंच गए ।पुलिस को जानकारी दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरा और ससुर मोतीलाल ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। 
 पुलिस को मोतीलाल ने तहरीर में अरविंद, अनीता सोनकर, दीपक, फागु , रंगीलाल सोनकर के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  इतने बड़े मामले में सरायख्वाजा थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह और बीट के सिपाहियों की भी कार्यप्रणाली संदेह के दायरे में है।



सरायख्वाजा पुलिस की लापरवाही से आक्रोश 


जौनपुर।   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं से जुड़े मामले में पुलिस को हर दिन निर्देश देते हैं की महिलाओं के उत्पीड़न के मामले को त्वरित गति से निर्धारित किया जाए लेकिन जौनपुर के सरायख्वाजा थाना पुलिस उनके इस आदेश को नहीं मानती। देवकली  गांव निवासी मनोज यादव की पत्नी संजू यादव को सरायख्वाजा पुलिस ने न्याय दिलाने में तनिक भी दिलचस्पी नहीं दिखाई । वरना महिला मौत को गले नहीं लगाती। 
हल्का पुलिस और बीट के दरोगा की लापरवाही कहें या पुलिस की मिलीभगत, 4 माह पहले भी संजू को  मारा पीटा गया था। जिसका मामला  पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज करने के बजाए सिर्फ हल्की धारा लगा कर  दबंगों को फिर क्लीन चिट दे दिया था । यही वजह रहा कि दबंग  महिला को हर दिन, मारते पीटते और धमकाते रहे। आखिर में महिला ने पुलिस से जब न्याय नहीं मिला तो मौत को गले लगा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ