Header Ads Widget

कोशिश कर हल निकलेगा, आजनही तो कल निकलेगा--कृष्णा जायसवाल ''गोलू''

कोशिश कर हल निकलेगा, आजनही तो कल निकलेगा--कृष्णा जायसवाल ''गोलू''


भाजपा सरकार से ऊबी जनता अब इस चुनाव में सिखायेगी सबक--- गोलू



✍️मोहम्मद असलम खान

केराकत। समाजवादी पार्टी केराकत  कार्यालय में मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुये नगर अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल ( गोलू ) नें सर्वप्रथम बैठक में केराकत के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय सरोज को जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं दी। इसके बाद पार्टी के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जितनें भी प्रत्याशी आये हुये हैं और चुनाव लड़ना चाहते हैं उन सभी लोगों से मैं आदर पूर्वक कहना चाहता हूँ कि चुनाव लड़ना अच्छी बात है। लेकिन पार्टी जिसे भी प्रत्याशी अधिकृत करे आप सभी लोग समाजवादी पार्टी के प्रति पूरे दमदारी वफादारी और इमानदारी से पूरे मेहनत एवं लगन से लगकर तन मन धन से लगकर समर्पित होकर उसको विजयी बनावें।
नगर अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल (गोलू )नें कहा कि चुनाव में हारजीत चलता रहता है।आज चुनाव है कल नहीं रहेगा। इसलिये आप सभी लोग चुनाव में रिकार्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज कराकर विरोधी पार्टियों को मूँँहतोड़ जवाब दें।
और आनेवाले 2022 में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ज्यादा से ज्यादा सीटें निकाल कर हमारे नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है। और झूठे वादे और झूठे सपनें दिखानें वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है।
बैठक में केराकत विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान,पूर्व विधायक गुलाब चन्द्र सरोज,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय सरोज, झन्नें खाँन,महेंद्र राम अलाबक्श खाँन उर्फ राजन खाँन सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण भारी संख्या में उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाइव टीबी न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ