Header Ads Widget

संजू यादव आत्महत्या प्रकरण

संजू यादव आत्महत्या प्रकरण

 पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा एक हिरासत मे


✍️देवेंद्र यादव

 जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में विवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामला में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज कर लिया। एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।जबकि अन्य फरार हो गए। गाँव मे एकतरफा तनाव बना रहा । मृतक संजू के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया गया। 

 जानकारी के अनुसार मोतीलाल यादव का आरोप हैं कि पुत्र वधू संजू को शुक्रवार को दबंगों द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किए जाने के चलते घर में साड़ी से फांसी पर झूल कर मौत को गले लगा लिया था। जिसमें वह अपनी बेटी का भी मोह नहीं किया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने परिजनों के आरोप पर छानबीन में जुट गई।एक आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुट गयीं। मृतक संजू की मां गीता देवी की तहरीर 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया।आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को दबंगों द्वारा मारने पीटने के चलते क्षुब्ध होकर फांसी लगाया। हालांकि इस दौरान अरे पूर्व सांसद स्व:अर्जुन सिंह यादव के पुत्र युवा नेता अमित यादव ने भी पुलिस से मिलकर पहल किया और पीडित पक्ष को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इस मामले में पुलिस ने मृतक की मां गीता देवी की तहरीर पर अरविंद दीपक फागू अनीता पर उकसाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई ।जिसमें चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि पीड़ित की मां के तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गहराई से छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद जो सही होगा किया जाएगा ।दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ