समीर रेडीमेड कलेक्शन का फीता काटकर सपा नेता कृष्णा जायसवाल गोलू नें किया उद्घाटन।
कपडो़ की क्वालिटी एवं सुन्दरता की है गारन्टी-- गोलू
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत। केराकत नगर के गोला बाजार में समीर रेडीमेड कलेक्शन के नाम से खुली लेडिज़ कपडे़ की दुकान का बुधवार को नगर के जाने मानें समाजवादी पार्टी के केराकत नगर अध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत महामंत्री कृष्णा जायसवाल गोलू नें फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया। इस दौरान गोलू नें कहा कि हम चाहते हैं कि केराकत नगर में इसी तरह दुकानें खुलती रहे व्यापार बढे और मेरा केराकत नगर और तरक्की करे। दुकान का उद्घाटन करनें गये कृष्णा जायसवाल गोलू साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत अध्यक्ष प्रदीप कुमार पिंकू, उपाध्यक्ष एवं सभासद प्रतिनिधि राजू उपाध्यक्ष,वकील अन्सारी,सभासद प्रतिनिधि एंव व्यापारी नेता मनोज कमलापुरी, बाबू भाई, मो०असलम मन्सुरी, आदि लोग शामिल रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ