Header Ads Widget

भीम आर्मी के नये जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार नियुक्त किये गए

भीम आर्मी के नये जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार नियुक्त किये गए

प्रैत्रिक आवास सेनापुर पर लगा बधाई देने वालो का तांता

✍️मोहम्मद असलम खान

केराकत। भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला कार्यकारिणी में फेरबदल करते हुए जिलाध्यक्ष रहे एस पी मानव की जगह अपने जोश व कुशल नेतृत्व की पहचान व सब के दिलो पर अपनी अलग छाप छोड़ने वाले रत्नेश कुमार को मंडल कार्यकारिणी के  द्वारा नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की  गई !राहुल इंजीनियर को वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष व सुरेन्द्र कुमार को जिलाउपाध्यक्ष नियुक्त किया गया !एक ओर जहां नवागत जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार को बनाये जाने से भीम आर्मी कार्यकर्ताओ में जोश देखा जा रहा है तो वही उनके प्रैत्रिक आवास सेनापुर में बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है !इस बाबत जब नवागत जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने अपने दो सालों के सफर में बतौर भीम आर्मी सदस्य के रूप कार्य करने के बाद केराकत विधानसभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कार्य किये! फिर काफी समय से जिलाउपाध्यक्ष के पद पर कार्य किये और आज मुझे जिलाध्यक्ष के पद का पदभार मिला ! मेरा उद्देश्य जिले में अपने समाज के शोषित वंचितों पर होने वाले अत्याचार पर अंकुश लगाने के साथ साथ भीम आर्मी के छोटे से छोटे व बड़ो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मान्यवर कांशीराम साहब के सपनो को पूरा करने का प्रयास करूंगा ! साथ ही भीम आर्मी के सभी भाइयो के साथ दिन रात एक कर के जिले की शान और बान को बचाते हुए जौनपुर को भयमुक्त बनाने का कार्य करता रहूंँगा
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ