Header Ads Widget

कांग्रेस कार्यालय में न्याय पंचायत अध्यक्षो की मिटींग सम्पन्न।

कांग्रेस कार्यालय में न्याय पंचायत अध्यक्षो की मिटींग सम्पन्न।

पार्टी के प्रति पूरे लगन से करें कार्य--- लालता चौधरी

✍️मोहम्मद असलम खान 

केराकत। केराकत सिहौली चौराहा स्थित मण्डल कांग्रेस कार्यालय में नव न्याय पंचायत अध्यक्षों की मिटींग आहुत की गयी।
जिसमें मुख्य रूप से केराकत ब्लाक की चारों सीटों क्रमशः 77,78,79,80, सीटों पर होने वाले पंचायत चुनाव में नव नियुक्त सदस्यों/ प्रत्याशियों को मनोनीत एवं चिन्हित करनें तथा उनसे बायोडाटा लेने पर विशेष बल दिया गया। पुनः सभी न्याय पंचायत सदस्यों को विशेष रूप से अपनीं अपनीं कमेटी लिस्ट एवं प्रत्येक गाँव से एक एक ग्राम पंचायत अध्यक्ष नियुक्त करें एवं प्रत्येक न्याय पंचायत अध्यक्ष को स्वयं के गाँव से चार चार बूथ अध्यक्ष का गठन कर सीघ्र प्रेशित करें। यहबात बैठक के दौरान जिला सचिव डाक्टर सन्तोष कुमार गिरी बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे।कि आज देश विसम परिस्थितियों से गुजर रहा है। जिसमें कांग्रेस के बुरे दिन चलरहे हैं इतनें बुरे दिन टभी नहीं आये। इस स्थिति में हमलोग संगठन का निर्माण करके पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। जिसमें मुख्यरूप से ब्लाक अध्यक्ष लालता चौधरी, सुजीत पाल, मनोज कुमार यादव, राम प्रदेश यादव, आशीष यादव, अशोक यादव, अरमान शेख,नरेन्द्र प्रताप, फेकूराम, पंकज, सेवा लाल, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष केराकत लालता चौधरी नें किया।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ